पथरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत रजौन मोड़ बिसाहा में मंगलवार की रात करीब 8 बजे बाइक सवार युवकों ने उधारी को लेकर विवाद में तीन दुकानदारों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. घायल दुकानदारों में सुशील कुमार साह, विजय कुमार और रामलाल साह शामिल हैं. घायल दुकानदारों ने बताया कि पांच की संख्या में पहुंचे बाइक सवार युवकों ने दुकान से उधार में सामान मांगा. जब दुकानदारों ने उधार देने से इनकार किया, तो उन्होंने अपने आप को मंत्री का आदमी बताते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट करने लगे। मारपीट में तीनों दुकानदारों को चोटें आयी हैं. घटना के बाद पीड़ितों ने पथरगामा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया है. दोनों पक्षों की बात सुनकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों में घटना को लेकर रोष व्याप्त है और व्यवसायी वर्ग ने सुरक्षा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

