20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हथियार के साथ छह युवक गिरफ्तार, एक पिस्तौल, एक कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद

हनवारा में बड़ी पुलिस कार्रवाई, गुप्त सूचना पर टोटो से आ रहे अपराधियों को धर दबोचा

हनवारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छह युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि 8 सितंबर की रात पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध युवक एक हरे रंग के टोटो से कट्टा लेकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से भागलपुर जिला अंतर्गत सन्हौला से महियामा होते हुए हनवारा की ओर आ रहे हैं. सूचना के बाद छापामारी दल का गठन किया गया. छापेमारी के दौरान खुर्द डुमरिया मैदान के पास पुलिस को देखकर टोटो सवार युवक भागने लगा, लेकिन सशस्त्र बल की मदद से सभी को दबोच लिया गया. जांच में इनके पास से एक पिस्तौल, एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए. पुलिस ने टोटो को भी जब्त कर लिया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान शुभम कुमार (22 वर्ष), सुनील कुमार (23 वर्ष) दोनों बैजनाथपुर, बिट्टू कुमार (19 वर्ष), राहुल रंजन (19 वर्ष), नैतिक कुमार (18 वर्ष) सभी तिलकामांझी थाना क्षेत्र और टिटू कुमार (24 वर्ष) बसबिट्टा, बांका के रूप में हुई है. मामले को लेकर हनवारा थाना में कांड संख्या 43/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसडीपीओ ने बताया कि यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता है. छापेमारी दल में थाना प्रभारी राजन कुमार राम, सअनि विजय कुमार राम एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel