गोड्डा. शहर के पुराने समाहरणालय भवन के सामने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को लगाये जाने के मामले ने तूल पकडा. प्रतिमा नहीं लगाये जाने के विरोध में सोमवार को आयोजक भीम आर्मी ने कार्यक्रम स्थल के पास जमा होकर विरोध किया. एनएच -133 को तकरीबन आधे घंटे तक जाम कर दिया. इस दौरान वाहनों का आवागमन ठप हो गया. शोभायात्रा निकाल कर आये भीम आर्मी के सदस्य झंडे से लैस थे. मुख्य मार्ग पर ही बैठ गये. सड़क जाम कर दिया. इसका नेतृत्व भीम आर्मी नेता रंजीत कुमार ने किया. हालांकि पुलिस इसको लेकर सतर्क थी. कार्यक्रम स्थल पर नेताओं ने संविधान विरोधियों व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. तब तक आंधी पानी की भी शुरुआत हो चुकी थी. इसलिए भीड़ ने भी सभा से किनारा कर लिया था. मामले को लेकर सोमवार की सुबह से ही गोड्डा मुख्यालय में माहौल गर्म था. कार्यक्रम स्थल के पास दंडाधकारी व जवान तैनात किये गये थे. बैरिकेडिंग भी की गयी थी.एसपी अनिमेष नथानी, डीएसपी जेपीएन चौधरी, नगर थानेदार दिनेश महली जवानों के साथ तैनात दिखे. इस कारण विरोध करनेवालों को कार्यक्रम स्थल से दूर रखा गया. इसके अलावा भी शहर के इंट्री वाले स्थानों पर भी पुलिस की तैनाती की गयी. वाहनों की जांच की गयी. प्रतिमा लाने के मामले में पुलिस सशंकित थी. जुलूस आदि पर नजर रखा गया. सिविल सर्जन कार्यालय स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर ही अधिकारियों व समाजसेवियों के द्वारा माल्यार्पण किया गया. पूरे दिन इस मामले में हाइवोल्टेज ड्रामा चला. मालूम हो कि बाबा साहेब की जयंती के एक दिन कार्यक्रम को लेकर शहर में बखेड़ा खड़ा हो गया था. बाबा साहेब की मुर्ति लगायी जानी थी तथा अनावरण किया जाना था. जिस पर एक दिन पहले हंगामा खडा हो गया. जिला प्रशासन की ओर से आयेाजन को लेकर मनाही की गयी थी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करने का हवाला दिया गया था. इस आलोक में एसडीओ के द्वारा भी सरकारी आदेश का अनुपालन करने को कहा गया था. इस मामले में भीम आर्मी के नेता रंजीत कुमार दास से आयोजन स्थल पर करने से हाथ पीछे कर लिया था. लेकिन पूरे दिन कार्यक्रम को लेकर पुलिस सशंकित रही तथा अलर्ट मोड में रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है