बोआरीजोर प्रखंड के 195 आंगनबाड़ी केंद्रों में आगामी 17 सितंबर से पोषण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा. इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों और लाभुकों को पोषणयुक्त भोजन की महत्ता से अवगत कराना है, जिससे बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार हो सके. पोषण सप्ताह के दौरान हरा साग-सब्ज़ी, दाल, सोयाबीन आदि के सेवन को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा. लौहंडिया बाजार दक्षिणी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका निहारिका कुमारी ने बताया कि केंद्र पर अभियान की तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि केंद्र में 40 बच्चों का नामांकन है, जिनमें से प्रतिदिन 30-35 बच्चे उपस्थित रहते हैं. बच्चों को नाश्ते में अंडा और सूजी का हलवा तथा दोपहर के भोजन में चावल, दाल व सब्ज़ी उपलब्ध कराई जाती है. हालांकि, सेविका ने यह भी बताया कि हर माह पोषाहार की राशि नियमित रूप से नहीं मिलने से परेशानी होती है. साथ ही, जलावन या गैस के लिए कोई राशि नहीं मिलने से भोजन बनाने में कठिनाई आती है. सेविका ने सरकार से आग्रह किया कि पोषण कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए आवश्यक संसाधन समय पर उपलब्ध कराये जायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

