डीएवी पब्लिक स्कूल पथरगामा में शैक्षणिक उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. यह कार्यक्रम विद्यालय परिसर में विद्यालय निदेशक संतोष कुमार महतो के नेतृत्व में आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पथरगामा बीडीओ सह सीओ नितेश कुमार गौतम रहे. उन्होंने विभिन्न कक्षाओं के छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों एवं विज्ञान प्रोजेक्ट्स में बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया. बीडीओ ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती, जरूरत होती है केवल मेहनत और लगन की. उन्होंने डीएवी स्कूल के अनुशासन, शिक्षा की गुणवत्ता और दूरदराज क्षेत्र में इतनी बड़ी संख्या में छात्रों की उपस्थिति की सराहना की. उन्होंने उन विद्यार्थियों को भी प्रेरित किया जिन्हें इस बार पुरस्कार नहीं मिला. कहा कि निराश होने की बजाय अगली बार और मेहनत करें, सफलता निश्चित है. विद्यालय निदेशक संतोष कुमार महतो ने बताया कि नर्सरी से लेकर दसवीं कक्षा तक के छात्रों में से पीए-1 परीक्षा में प्रथम से पांचवें स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य एन. जॉपका जॉय, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं स्कूल के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

