पोड़ैयाहाट प्रखंड के बक्सरा गांव स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्व. विश्वनाथ मंडल की दसवीं पुण्यतिथि का आयोजन छह अक्तूबर को श्रद्धा एवं सामाजिक सेवा भाव से किया जाएगा. इस अवसर पर विश्वनाथ मंडल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा कई सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा, जिसमें ग्रामीणों की चिकित्सीय जांच के साथ मुफ्त दवाएं भी वितरित की जाएंगी. प्रातः कालीन सत्र में संतमत सत्संग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आचार्य विश्वंभरा नंद जी महाराज अपने प्रवचनों और भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन देंगे. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विद्यालय के बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे. कार्यक्रम की जानकारी आयोजक व ट्रस्ट पदाधिकारी कुंदन कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि यह आयोजन स्व. विश्वनाथ मंडल की स्मृति को जन-जन तक पहुंचाने एवं उनकी सेवा भावना से प्रेरणा लेने का एक प्रयास है. गौरतलब है कि स्व. विश्वनाथ मंडल, गोड्डा के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व सांसद स्व. जगदीश नारायण मंडल के भतीजे थे, जिनकी सामाजिक सेवा व देशभक्ति के लिए आज भी लोग उन्हें श्रद्धा से याद करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

