प्रतिनिधि, बोआरीजोर राजमहल कोल परियोजना ऊर्जानगर राजमहल हाउस में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन की बैठक हुई. अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष रामस्वरूप ने की. मुख्य अतिथि केंद्रीय महासचिव अशोक यादव ने कहा कि 26 मार्च को परियोजना के ऊर्जानगर स्टाफ क्लब में एरिया सम्मेलन का आयोजन होगा. यूनियन के कार्य की समीक्षा की जायेगी. यूनियन का पुनर्गठन भी किया जायेगा. कहा परियोजना में यूनियन मजबूती से कार्य करती है. मजदूरों के साथ रैयतों की समस्या को यूनियन लगातार परियोजना प्रबंधन के समक्ष रखने का कार्य किया है. यूनियन ने हमेशा समस्याओं को उठाने व समाधान का काम किया है. 11 जून को भुरकुंडा में यूनियन का केंद्रीय सम्मेलन की सफलता को लेकर 18 मार्च को संयुक्त ट्रेड यूनियन की बैठक आयोजित की जायेगी. इसमें हड़ताल की तिथि निर्धारित की जायेगी. मौके पर यूनियन के सचिव रामजी साह, राम सुंदर महतो, शंकर गुप्ता, सीताराम महतो, संझली मुर्मू, गुरु प्रसाद हाजरा, बीटी मुर्मू, रतन महतो, लखनदर लोहार, राधेश्याम चौधरी, सियाराम लोहार, बेटा राम मुर्मू ,उमेश ठाकुर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है