पथरगामा प्रखंड के माल निस्तारा पंचायत अंतर्गत श्रीपुर गांव की सभा मंडली अपनी बदहाली पर आंसू बहाता नजर आ रहा है. बता दें कि मरम्मत नहीं होने की वजह से विगत 20 वर्ष पूर्व बने सभा मंडली की स्थिति दयनीय नजर आ रही है. वर्तमान समय में सभा मंडली का रंग-रोगन खराब होने के साथ-साथ छत, छज्जा, दीवार के अधिकांश हिस्सों में दरारें पड़ गयी है. भवन के छत, दीवार, छज्जा पर कजली की मोटी परतें जम गयी है. वहीं सभा मंडली का फर्श भी पूरी तरह से उजड़ चुका है, जिसके कारण फर्श के अंदर से ईंट साफतौर पर दिखाई पड़ रहा है. इसके साथ ही सभा मंडली के पीलर का सीमेंटेड प्लास्टर अधिकांश हिस्से में झड़ चुका है. मालूम हो कि पिलर के अंदर से भी टूटा-फूटा ईंट दिखाई दे रहा है. बताया जाता है कि बारिश के मौसम में सभा मंडली के अंदर पानी टपकता रहता है. स्थानीय दीपनारायण यादव, राकेश यादव, सत्यनारायण यादव, अरविंद यादव, टिंकू यादव, मुकेश यादव, जितेंद्र यादव, अनिल सोरेन, शनिदेव सोरेन आदि ने बताया कि विगत बीस वर्ष पूर्व सभा मंडली गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव के पूर्व के कार्यकाल के दौरान बना था. ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण के बाद से आजतक सभा मंडली का मरम्मत नहीं हो सका है.
सभा मंडली में बैठने से परहेज करते हैं ग्रामीण
बताया कि जर्जर हालत की वजह से ग्रामीण सभा मंडली में बैठने से परहेज किया करते हैं क्योंकि ग्रामीणों को हमेशा जर्जर सभा मंडली से दुर्घटना होने का भय सताता रहता है. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि सभा मंडली के दीवाल व फर्श की दरारों के अंदर विषैले कीड़े मकौड़े भी डेरा जमाए रहते हैं जिसके कारण लोगों को खतरे का डर बना रहता है. फिलहाल गांव का पुराना सभा मंडली मवेशियों के आराम फरमाने का ठिकाना बन चला है. ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से सभा मंडली के जीर्णोद्धार कराए जाने की मांग की है ताकि सभा मंडली ग्रामीणों के लिए उपयोगी साबित हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है