प्रतिनिधि, महागामा. अनियंत्रित टोटो पलटने की घटना में रितेश कुमार नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना उस समय हुई जब रितेश अपने मित्र के साथ महागामा से आम लाने के लिए बलबड्डा जा रहा था और उसी के टोटो को चला रहा था. रास्ते में टोटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे रितेश का बायां पैर टोटो के नीचे दब गया और टूट गया. घटना के बाद आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को टोटो से बाहर निकाला और तत्काल महागामा के रेफरल अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सक डॉ. एकता कुमारी ने प्राथमिक उपचार के बाद रितेश की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि रितेश का बायां पैर गंभीर रूप से टूट गया है, इसलिए उसे हायर सेंटर भेजा गया है. घायल रितेश कुमार महागामा के मंडल टोला में किराए पर रहकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है और परिजन उसकी हालत को लेकर चिंतित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

