दांड़ै के सिंहेश्वरनाथ मंदिर में जीर्णोद्धार कार्य की शिकायत मामले की जांच की गयी है. जांच के लिए डीसी के स्तर से जांच टीम का गठन किया गया था. जांच टीम में जिला भू अर्जन पदाधिकारी रितेश कुमार जायसवाल, जिला खेल पदाधिकारी प्राण महतो व स्पेशल डिविजन के अभियंता शामिल थे. जानकारी के अनुसार दांड़ै स्थित सिंहेश्वरनाथ मंदिर में जीर्णोद्धार का कार्य कराया जा रहा था, जिसमें अनियमितता की शिकायत जिप सदस्य की ओर से डीसी जिशान कमर से की गयी थी. शिकायत के आलोक में जांच टीम का गठन कर पूरे मामले की रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. इस बाबत ही टीम द्वारा गुरुवार को मंदिर प्रांगण पहुंचकर जांच पड़ताल की गयी. टीम ने जांच कर संयुक्त रिपोर्ट डीसी को सौंपी जाएगी. कार्य की गुणवत्ता को देखा गया. जानकारी के अनुसार कराये गये कार्य के एवज में कुल 22 लाख रुपये का भुगतान संवेदक को किया जाना है. लेकिन अब जांच के बाद ही संवेदक को भुगतान किया जा सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

