पथरगामा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक नाबालिग को निरुद्ध कर थाना लाया. पुलिस ने आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर उसे बाल सुधार गृह दुमका भेज दिया. मालूम हो कि थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की की मां ने पथरगामा थाना में लिखित आवेदन देकर अपनी नाबालिग लड़की के अपहरण को लेकर थाने में कांड दर्ज कराया था. इस बाबत पथरगामा थाना में कांड संख्या 53/25 के तहत सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. कांड अंकित करने के पश्चात पथरगामा पुलिस अपहृत नाबालिग लड़की व लड़के की खोजबीन कर रही थी. इस दौरान गांधीग्राम-गोड्डा मुख्य मार्ग के बीच पुलिस ने नाबालिग लड़की व लड़के को बरामद कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है