भाजपा कार्यालय में नेताओं की ओर से प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें गत दिनों गोड्डा में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा काे नहीं लगाये दिये जाने पर कड़ा रूख अख्तियार किया गया. बैठक में प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक अमित मंडल, जिला अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि जिला प्रशासन ने जिस स्थल को पहले ही अंबेडकर की प्रतिमा के लिए एनओसी दिया था, लेकिन राजनीतिक दबाव की वजह से प्रतिमा लगने नहीं दिया गया. जिला प्रशासन से जवाब मांगते हुए कहा कि बतायें कि किस आधार पर सार्वजनिक स्थल पर काम होता रहा व प्रशासनिक पदाधिकारी देखते रहे. वार्ता के दौरान राजेश टेकरीवाल, मुरारी चौबे, जयशंकर सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष सौरभ, गप्पू सिन्हा, राजेश भगत, ज्योतिष महतो मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है