गोड्डा सदर अस्पताल, गोड्डा में जीएनएम पद पर कार्यरत रानी कुमारी की तबीयत अचानक बिगड़ जाने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल कर्मियों के अनुसार, रानी कुमारी ने कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया था, जिसके कारण उनकी हालत गंभीर हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह रानी कुमारी अपनी रात्रि पाली की ड्यूटी समाप्त कर अपने आवास लौटी थीं. घर पहुंचने के बाद पारिवारिक विवाद के चलते उन्होंने कथित रूप से कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया. तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने तत्काल उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को गंभीर बताते हुए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. अस्पताल प्रबंधन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि इलाज जारी है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.अस्पताल में कार्यरत जीएनएम रानी कुमारी द्वारा सुबह जहर खा लेने की सूचना पर उन्हें फर्स्ट एड दिया गया और गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर रेफर किया गया.
-डॉ. तारा शंकर झा, डीएस, सदर अस्पताल
घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा महिला का बयान लिया गया है. हालत गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए तुरंत हायर सेंटर रेफर किया गया था.– दिनेश महली, थाना प्रभारी, पगर, गोड्डाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

