सुंदरपहाड़ी के चंदना पुरानटोला में शहरपुर नदी पर बने चेकडैम में डूबने से 40 वर्षीय आदिवासी युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सनत मरांडी पिता मुंशी मरांडी के रूप में की गयी है. मृतक चंदना के पुराण टोला में जोरिया में बने चेकडैम इलाके में शौच के लिए सोमवार की शाम ही गया था. इसके वापस नहीं लौटा. दूसरे दिन मंगलवार की सुबह को युवक का शव जोरिया के समीप से बरामद किया गया. पिता ने ही बताया कि मृतक पुत्र को मिर्गी का दौरा कभी-कभी आता था. संभवत: इसी वजह से जोरिया में गिरने या डूबने से मौत हो गयी. शव मिलने के बाद ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी आशीष कुमार यादव के नेतृत्व में पुअनि लखी टुडू एवं रविंद्र गुप्ता दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम हेतु सदर अस्पताल गोड्डा भेजा. घटना के संबंध में थाना प्रभारी श्री यादव ने कहा कि नदी में डूबने से मौत हुई है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गोड्डा भेजा गया है और जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है