पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के द्रुपद गांव में गुरुवार की दोपहर एक युवक धर्मेंद्र कुमार कापरी (पिता-बैशाखी कापरी) गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया, जब वह मोबाइल टावर पर चढ़ गया. बताया गया कि धर्मेंद्र ने गांव के ही शिबू कापरी पर कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर दिया था. घटना के बाद जब ग्रामीणों की भीड़ जमा होने लगी, तो वह घबरा गया और पास के मोबाइल टावर पर चढ़ गया. वहां से वह लगातार गाली-गलौज करने लगा. घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया छड़ी कुमार रावत ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस पदाधिकारी डोमन राम व मनोकांत मंडल मौके पर पहुंचे. पुलिसकर्मियों ने परिजनों की मदद से युवक को शांत कर नीचे उतारा. उसे तत्काल हिरासत में लेकर थाना लाया गया. पूछताछ के बाद परिजनों की गारंटी पर बॉन्ड भरवाकर युवक को छोड़ दिया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार, धर्मेंद्र मानसिक रूप से कमजोर बताया जाता है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

