पोड़ैयाहाट मुख्य बाजार में दो पक्षों में मारपीट में एक दर्जन लोगों पर थाना में मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार पोड़ैयाहाट बाजार में एक ही जगह दो मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक दुकान है, जिसमें बिनोद भगत व कुंदन भगत की दुकान है. इसको लेकर बराबर कहासुनी होती रहती थी. बीते बुधवार को यह मामला मारपीट तक पहुंच गया. दोनों ओर से लिखित आवेदन के बाद शुक्रवार को अलग-अलग कांड संख्या के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्रथम पक्ष के विनोद भगत की ओर से दिये गये आवेदन में प्रभाकर भगत, कुंदन भगत, मनोज शाह, शिवम भगत पर मारपीट का आरोप लगाया गया. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से ज्योति कुमारी ने आवेदन देकर विनोद भगत, चंदन भगत, सन्नी भगत, ऋतिक भगत, देव भगत पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने दोनों ही आवेदन पर विचार करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी है. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि दोनों ओर से मामला दर्ज किया गया है. दोनों दुकानदार के बीच दुकान के सामने सरकारी सड़क पर कुछ सामान रखने को लेकर विवाद से मारपीट की घटना घटी है. पुलिस जांच कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

