बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के कैथपुरा पंचायत अंतर्गत मांजर गांव में जलमीनार करीब एक माह से खराब है. खराब रहने के कारण ग्रामीणों को पेयजल के घोर संकट से जूझना पड़ रहा है. ग्रामीण पेयजल के लिये इधर-उधर भटक रहे हैं. चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विभाग और प्रखंड प्रशासन की अनदेखी कहें या लापरवाही, जिसके चलते ग्रामीणों को यह दिन देखना पड़ रहा है. एक तरफ सरकार शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए अनेकों तरह की योजना धरातल पर उतार रही है. वहीं दूसरी ओर पूर्व से लगाये गये जलमीनार विभाग के पदाधिकारी के लापरवाही की वजह से महीनों से खराब पड़ा हुआ है. ग्रामीण जयराम ततवा, प्रमोद मंडल, अनील पंडित, टैरू मंड़ल, आशीष रजक, साहब पंडित, लक्ष्मण ततवा, सेंटू पंडित, रिंकू देवी, हाबो देवी, लूखो देवी आदि ने बताया कि खराब पड़े जलमीनार को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर प्रखंड प्रशासन तक से ठीक कराने को लेकर गुहार लगायी गयी है. मगर आज तक जलमीनार को ठीक कराने की दिशा में किसी ने भी ठोस कदम नहीं उठाया है. ग्रामीणों ने डीसी से जांच कराकर अविलंब जलमीनार को ठीक कराने जाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

