24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

डॉ आंबेडकर की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम पर प्रशासन की रोक

कोर्ट के निर्देशों का दिया हवाला, आयोजन को लेकर संशय, पुराना समाहरणालय के ठीक सामने आंबेडकर की प्रतिमा लगाने की थी तैयारी

Audio Book

ऑडियो सुनें

गोड्डा. शहर के पुराने समाहरणालय के ठीक सामने 40 गुणा 40 फीट क्षेत्र में डॉ भीमराव आंबेडकर की एक भव्य आदमकद प्रतिमा स्थापित करने के लिए चबूतरे का निर्माण किया गया है. 14 अप्रैल को उनके जन्मदिवस के अवसर पर प्रतिमा के अनावरण हेतु तैयार की जा रही थी. लेकिन इसी बीच, प्रतिमा स्थल पर निर्माण कार्य में लगे भीम आर्मी मंच के नेताओं को एसडीओ द्वारा पत्र जारी कर आयोजन पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया गया है. एसडीओ की ओर से जारी इस नोटिस के साथ-साथ नगर परिषद के प्रशासक आशीष कुमार ने भी प्रतिमा अनावरण का आयोजन करवा रहे मंच के रंजीत कुमार दास को नोटिस भेजकर कार्य को अविलंब रोकने का आदेश दिया है. समाहरणालय के सामने चल रहे निर्माण कार्य को लेकर यह कार्रवाई जिला उपायुक्त के निर्देश पर की जा रही है. यह निर्णय सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व के आदेशों के आलोक में लिया गया है, जिसमें यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि किसी भी सार्वजनिक स्थल, मुख्य मार्ग या सड़क किनारे बिना वैध अनुमति के किसी भी प्रकार की प्रतिमा या स्मारक का निर्माण कानूनन पूर्णतः प्रतिबंधित है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस स्थल पर प्रतिमा निर्माण के लिए भीम आर्मी मंच के नेताओं ने न तो अंचल अधिकारी से और न ही नगर परिषद से कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्राप्त किया है. भीम आर्मी का पक्ष भीम आर्मी के नेता रंजीत कुमार का कहना है कि स्मारक का निर्माण कर लिया गया था. अब प्रतिमा का अनावरण होना था, जिसकी पहले से सीओ और नगर परिषद से अनुमति ले ली गयी थी. यदि बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने से रोका गया, तो यह उनका अपमान होगा. मंच की जिला प्रशासन और सरकार से मांग है कि प्रतिमा का अनावरण नियत स्थल पर ही किया जाये, जिससे समाज में सकारात्मक संदेश जाये. क्या कहते हैं एसडीओ समाहरणालय गेट के सामने प्रतिमा निर्माण बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर स्मारक का निर्माण किया जा रहा है. उक्त स्थल पर संताल व झारखंड के महान स्वतंत्रता सेनानी बाबा तिलका मांझी एवं सिदो-कान्हू की प्रतिमा को लगाने की मांग आदिवासी संगठनों से भी की गयी थी. मगर, उन्हें भी कोर्ट के आदेश की वजह से मंजूरी नहीं दी गयी. बाबा साहेब प्रतिमा निर्माण मंच द्वारा अब तक किसी भी प्रकार का अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया गया है. ऐसे में यह आयोजन नियम विरुद्ध है. संबंधित मंच के लोग नियम का पालन करते हुए प्रशासन का सहयोग करें. वैद्यनाथ उरांव, एसडीओ, गोड्डा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel