प्रतिनिधि, ललमटिया दुर्गापूजा को लेकर महागामा में शनिवार की शाम बसुआ चौक पर एसडीओ आलोक वरण केसरी के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद, सीओ डॉ खगेन महतो, पुलिस निरीक्षक उपेंद्र महतो, थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे. जांच के दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहन जांच की गयी. बाइक चालकों के हेलमेट चेक किये गये. बिना हेलमेट वाले चालकों को चेतावनी दी गयी. एसडीओ आलोक वरण केसरी ने कहा कि अभियान आम लोगों की सुरक्षा और सड़क पर अनुशासन कायम रखने के लिए चलाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय जरूरी कागजात साथ रखें. यातायात नियमों का पालन करें. एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जांच अभियान आगे भी चलता रहेगा. नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

