11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में मोरडीहा के युवक की दर्दनाक मौत

पीरपैंती में ट्रक की चपेट में आ गया युवक, गांव में पसरा मातम

ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के मोरडीहा गांव निवासी 20 वर्षीय राजू यादव की मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी. यह हादसा पीरपैंती थाना क्षेत्र के पसाई चौक मोड़ के पास हुआ, जब राजू यादव की बाइक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गयी. हादसे के बाद राजू गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल डायल 112 पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को रेफरल अस्पताल, पीरपैंती ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की पहचान उसकी जेब से मिले वोटर आइडी और आधार कार्ड के आधार पर की गयी. पुलिस ने फोन के माध्यम से परिजनों को सूचित किया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे. पोस्टमार्टम के बाद शव बुधवार की शाम को गांव लाया गया, जहां पूरे गांव में कोहराम मच गया. राजू यादव परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था और गुजरात एवं पंजाब में मजदूरी कर घर चलाता था. वह अविवाहित था और अत्यंत गरीब परिवार से था. उसके पिता राजेंद्र यादव मानसिक रूप से बीमार है. राजू दो भाइयों और दो बहनों में सबसे बड़ा था. शव देखते ही मां उर्मिला देवी बेहोश हो गयी. घर में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है और हर आंख नम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel