गोड्डा जिला भाजपा की ओर से समाहरणालय के सामने विरोध प्रर्दशन करते हुए मांग पत्र डीसी के माध्यम से राज्यपाल को भेजा गया. जिला भाजपा के कार्यकर्ता मंत्री हफीजुल हसन के संविधान को लेकर दिये गये बयान पर विरोध जता रहे थे. भाजपा नेताओं ने इस तरह के बयान देने वाले मंत्री को राज्यपाल अविलंब बर्खास्त करें. भाजपा प्रतिनिधि मंडल में शामिल जिला अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा के साथ अन्य नेताओं ने अपनी बातों को रखा. श्री मिश्रा ने कहा कि मंत्री हफीजुल संविधान से पहले शरिया को अहमियत देने की बात कहते हैं. ये मंत्री शपथ ग्रहण में संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा की शपथ लेते हैं. ऐसे मंत्री को अपने पद पर रहने का कोई हक नहीं है. इस क्रम में भाजपा की ओर से मंत्री के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गयी. ज्ञापन सौंपने वालों में जिला महामंत्री राजेश कुमार टेकरीवाल, मुरारी चौबे, पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह, संजीव टेकरीवाल, बबलू सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष सौरभ सुमन, राजेश भगत, सुभाष चंद्र यादव, आशीष यादव, पप्पू शर्मा, गोपाल सिंह, विभाष शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है