मेहरमा प्रखंड स्थित सभागार में बीपीओ साहेबलाल हांसदा की अगुआई में सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक के साथ बैठक आहूत की गयी. बैठक के दौरान बीपीओ ने सभी पंचायत के योजना की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान मुख्य रूप से आवास योजना को प्राथमिकता में रखते हुए सभी पंचायत सचिव व रोजगार सेवक को निर्देश दिया कि आवास योजना काफी धीमा पड़ा हुआ है. लाभुक बिल्कुल आवास बनाने पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. सभी पंचायत सचिव को कहा कि हर हाल में आवास में तेजी लाने की जरूरत है. इसलिए वैसे लाभुक जिसने भी प्रथम किस्त का पैसा उठाकर आवास नहीं बनाया है, वैसे लाभुकों को जल्द आवास निर्माण करने के लिए बोलें. अगर आपके आदेश के बावजूद निर्माण नहीं करता है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई करें. वहीं बीपीओ ने सभी पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि हर पंचायत में मनरेगा से चल रहे कार्य को बरसात के पूर्व पूर्ण करा देना है. हर पंचायत में बारिश में मनरेगा से चलने वाले कार्य को खोलकर उसे चालू करना है, ताकि मजदूर बारिश के समय में भी कार्य कर सकें. मौके पर अजीत कुमार सिंह, अनुज कुमार, खगेश रमानी, राजीव रेमंड मुर्मू, रवींद्र मुर्मू, मो रागिव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है