सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर पोड़ैयाहाट भाजपा प्रखंड इकाई द्वारा आगामी 11 सितंबर को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर भाजपा प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को एक बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता भाजपा के पूर्व प्रत्याशी देवेंद्र सिंह ने की. देवेंद्र सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार आदिवासियों के हित में कोई ठोस कार्य नहीं कर रही है, बल्कि आदिवासी समाज को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सूर्या हांसदा एनकाउंटर की निष्पक्ष जांच केवल सीबीआई के माध्यम से ही संभव है. इसी मांग को लेकर एक ज्ञापन बीडीओ के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा जाएगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से धरना को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी करने का आह्वान किया. बैठक में गजाधर सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष डब्लू भगत, महामंत्री जनार्दन सिंह, आदिवासी नेता सुशील मरांडी, सिमोन मरांडी, मंडल अध्यक्ष मिथिलेश झा, महामंत्री बसंत सोरेन, ज्ञानदेवी सिंह, दिनेश सिंह, रामप्यारे राय, राजकिशोर पंडित सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे. भाजपा नेताओं ने साफ कहा कि यदि जल्द ही इस मामले की सीबीआई जांच नहीं करायी गयी, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

