11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गा पूजा पर डांडिया नाइट की तैयारियां शुरू, वर्कशॉप का हुआ उद्घाटन

28 सितंबर को गांधी मैदान में होगा भव्य आयोजन

गोड्डा नगर भवन स्थित गेस्ट हाउस में दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित होने वाले डांडिया नाइट कार्यक्रम को लेकर वर्कशॉप की शुरुआत की गयी. डी डांस के तत्वावधान में आयोजित इस वर्कशॉप का उद्घाटन एसडीओ बैद्यनाथ उरांव, नगर परिषद उपाध्यक्ष वेणु चौबे, निवर्तमान पार्षद स्वीटी सिन्हा, डी डांस के संरक्षक नीरज कुमार, डांस डायरेक्टर दीक्षा कुमारी, गप्पू सिन्हा, अंजना झा व दिवाकर कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन के दौरान एसडीओ श्री उरांव ने कहा कि गोड्डा में सांस्कृतिक गतिविधियों की निरंतरता स्थानीय कलाकारों की सक्रियता का परिणाम है. उन्होंने आयोजकों से समय सीमा का पालन सुनिश्चित करने की अपील की. कार्यक्रम आयोजिका दीक्षा कुमारी ने बताया कि डांडिया नाइट का आयोजन 28 सितंबर (सप्तमी) को गांधी मैदान में किया जाएगा. डांस का अभ्यास उनके साथ आकाश सोनी और समर स्वप्निल द्वारा कराया जाएगा. वहीं, 25 से 27 सितंबर तक जामताड़ा और कोलकाता से विशेष रूप से आमंत्रित डांस एक्सपर्ट कुमार आकाश प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करेंगे. मंच संचालन मॉडल पूजा सिंहानिया ने किया. वर्कशॉप में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे, युवा और युवतियां उत्साहपूर्वक शामिल हुए. प्रशिक्षण प्रतिदिन शाम 3 बजे से होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel