बोआरीजोर प्रखंड के लौहंडिया बाजार एवं लीलातरी गांव के दुर्गा मंदिर में मां के चतुर्थ रूप कुष्मांडा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गयी. लौहंडिया बाजार दुर्गा मंदिर में पंडित पंकज चतुर्वेदी ने पूजा-अर्चना करते हुए कहा कि मां का चतुर्थ रूप अत्यंत फलदायी होती है. मां अपने इस रूप में दोनों हाथ में कमल का फूल धारण कर भक्तों को आशीर्वाद देती है. लीलातरी दुर्गा मंदिर में पंडित रामबाबू ने पूजा अर्चना संपन्न किया. पूजा समिति के सदस्य ने कहा कि प्रत्येक दिन संध्या को चैती नवरात्र के अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है एवं मेला प्रांगण में विजयादशमी के दिन मेले का आयोजन होगा. मेला को आकर्षक बनाने के लिए संथाली ड्रामा का भी आयोजन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है