आक्रोश. मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे रामनगर के ग्रामीण
10 दिन पूर्व पिकअप वैन से घायल हुआ था अधेड़
सोमवार को मायागंज में इलाज के दौरान हुई मौत
पुलिस पर चालक को छोड़ने का आरोप लगा रहे थे ग्रामीण
गोड्डा : मुआवजा की मांग को लेकर रामनगर के ग्रामीणों ने मंगलवार को गोड्डा-भागलपुर मुख्य मार्ग को चार घंटे जाम कर दिया है. 10 दिन पूर्व पिकअप वैन के धक्का से घायल अधेड़ शशि कुमार दत्ता (55) की भागलपुर के मायागंज में इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गयी. ग्रामीण पिकअप वैन चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. बताया कि थाना से पुलिस ने वाहन को जब्त करने के बाद भी छोड़ दिया था. सड़क जाम होने से गोड्डा-भागलपुर मार्ग पर पूरी तरह से आवागमन चार घंटे तक ठप रहा. इस दौरान सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन जाम में फंस गये. जाम हटने के बाद करीब 10:30 बजे आवागमन सुलभ हो पाया.
रामनगर के पास जाम की सूचना मिलने के बाद सीओ व नगर थाना के इंस्पेक्टर सह थानेदार अशोक कुमार गिरी ने जाम कर रहे लोगों को समझाया. लेकिन ग्रामीण नहीं मानने को तैयार नहीं थे. बाद में राम नगर से एक ग्रामीण को नगर थाना छोटा दारोगा के साथ भेजा गया. थाना में पिकअप जब्त जब्त रहने की जानकारी दी. थाना प्रभारी ने जाम कर रहे लोगों से कहा कि चालक को गिरफ्तार कर लिया गया था. कोर्ट से बेल मिला है. थाना प्रभारी ने अधेड़ के मौत के बाद होने वाले कार्रवाई व हरसंभव मुआवजा देने का आश्वासन देकर जाम हटवाया.
