गोड्डा : बुधवार को अलग-अलग सड़क हादसा में दो लोग घायल हो गये हैं. पोड़ैयाहाट-गोड्डा मुख्य मार्ग पर हरियारी के पास बाइक के सामने बकरी आ गयी. इसके चलते बाइक चालक राम प्रसाद मंडल पेड़ से टकरा कर घायल हो गये. वे दुमका के रामगढ़ से पोड़ैयाहाट के कठौन जा रहे थे. वहीं दूसरी घटना सदर प्रखंड के तेलो गांव की है.
साइकिल से गिर कर प्रमोद महतो घायल हो गया. वह गांव के बाजार से अपने घर जा रहा था. साइकिल का फ्राग टूट गया और वह गिर कर घायल हो गया. उसके आंख के सामने गंभीर चोटें आयी है. दोनों घायलाें को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.