चिलकारा के पिंटू व सगुनी का विवाद सुलझाया
एक मामले का सुलह नहीं होने पर थाना भेजा
पथरगामा : पुलिस निरीक्षक कार्यालय पथरगामा में रविवार कासे नारी अदालत लगाया गया. पथरगामा पश्चिमी जिप सदस्य सह नारी अदालत की प्रखंड अध्यक्ष पूनम देवी व पुलिस इंस्पेक्टर सह उपाध्यक्ष मिथलेश कुमार सिन्हा की उपस्थिति थे. सुनवाई के दौरान चिलकारा गांव के पिंटू दास व पत्नी सुगनी देवी के आपसी विवाद के मामले को सुलझाया गया. वहीं रामपुर के गोपाल यादव के अपने पत्नी के साथ चल रहे आपसी विवाद में सुलह कराने के बाद पुन: उत्पन्न विवाद को देखते हुए नारी अदालत ने मामले को पथरगामा थाना भेज दिया गया. मौके पर कमेटी सदस्य ललिता झा, थाना प्रभारी संजय जनक मूर्ति आदि मौजूद थे.
