महगामा : राजमहल एरिया कमेटी सीटू की बैठक मोहनपुर के विश्राम होटल में आयोजित की गयी. इसमें केंद्रीय कमेटी के महामंत्री विवेक चौधरी, उपाध्यक्ष सुरजीत भट्टाचार्य ने खदान हादसा पर चर्चा की. बताया कि खदान हादसा में मारे गये लोगों को न्याय मिलना चाहिये. कितने लोग मारे गये हैं, इसका सही अनुमान किसी को नहीं है.
हदसा का जिम्मेवाद इसीएल है. बताया कि श्रमिक संगठन सीटू इस मुद्दे को उचित मंच पर उठाने का काम करेगी. ताकि मृतक के परिजनों को इसका समुचित लाभ मिल सके. सीटू नेताओं ने घटना की निंदा की और इसके लिए लापरवाही को मुख्य कारण बताया. बताया कि मामले की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी होनी चाहिये. पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण से निबटने का कोई उपाय नहीं है. इसीएल को इन सभी बातों पर मुख्य रूप से ध्यान देना चाहिये. वहीं परियोजना क्षेत्र में रह रहे लोगों को स्वास्थ्य, बिजली पानी आदि मुहैया करायी जाये. इस अवसर पर सीटू के खगेंद्र महतो, मजहरूल हक, महेश कुमार, महेश मिस्त्री, संदीप दास, भागीरथ महतो, अनिल सिंह आदि थे.