डहुआ लूडकांड का उद्भेदन . गुप्त सूचना पर ललमटिया पुलिस ने की कार्रवाई
अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
15 दिन पहले बीआइटीएल कर्मी से हुई थी लूट
बोआरीजोर : महगामा एसडीपीओ आरके मित्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर डहुआ गांव के पास हुए लूट कांड का उद्भेदन किया है. उन्होंने बताया कि ललमटिया थाना कांड संख्या 92/16 के तहत बीआइटीएल कंपनी के कर्मी अनुप घोषाल 15 दिन पूर्व खेरीबाड़ी से महगामा जा रहे थे. इस क्रम में डहुआ गांव के पास अपराधियों ने लूटकांड को अंजाम देते अनुप घोषाल से 11600 नकद व नोकिया मोबाइल व सैमसंग कंपनी का टैब को लूट लिया था. गुप्त सूचना पर ललमटिया थाना के पुलिस निरीक्षण गोपाल सिंह के नेतृत्व में पथरगामा के चिलकारा गांव से मामले का आरोपित रायसल टुडू को गिरफ्तार किया गया. आरोपित के पास लूटे गये नोकिया मोबाइल को भी बरामद किया गया है.
अन्य अपराधियों की भी जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी. आरोपी रायसल टुडू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसडीपीओ श्री मित्रा ने बताया कि जिले में हो रहे लूटपाट कांड में इस कांड से जुड़े अपराधी हो सकते हैं. मामले की छानबीन की जा रही है. मौके पर ललमटिया थाना प्रभारी गोपाल सिंह, एएसआइ महेश सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.
