महगामा स्थित बड़ा दुर्गा मंदिर.फोटो। प्रभात खबर
तांत्रिक विधि से होती है मां की पूजा
सप्तमी को महिलाएं लगाती है झाड़ू
नवमी को हजारों बकरे की दी जाती है बलि
हनवारा : दुर्गा पूजा को लेकर महगामा बड़ा दूर्गा मंदिर में तैयारी जोर-शोर से चल रही है. यहां पिछले 400 वर्षों से पूजा होती आ रही है. स्थानीय लोग बताते हैं कि इस मंदिर में तांत्रिक विधि से पूजा-अर्चना की जाती है. राजा के वंशज श्यामलाल बहम व दयाशंकर बहम के द्वारा पूजा अर्चना करायी जाती थी. यहां पहली पूजा से दस पूजा तक बकरे की बलि दी जाती है. सप्तमी को ही हजारों महिलाओं द्वारा झाड़ू लगाकर मंदिर जाने वाले मार्ग की सफाई की जाती है. सप्तमी को ही राह में पावड़ा दिया जाता है, जबकि अष्टमी को विशेष आकर्षण के तहत हजारों महिला श्रद्धालुओं द्वारा मां दुर्गा को डलिया चढ़ाया जाता है. वहीं नवमी पूजा पर मन्नतों को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा हजारों बकरे की बलि दी जाती है.
