सीओ ने दिये जांच के आदेश
महगामा : महगामा के करनू गांव में श्मशान की जमीन पर अरहर बोने की शिकायत ग्रामीणों ने सीओ से की है. सीओ को दिये आवेदन में ग्रामीणों ने उल्लेख किया है कि वर्षों से उक्त स्थान का उपयोग श्मसान के रूप मे प्रयोग किया जाता था. लेकिन अरहर की बुआई कर देने से समस्या उत्पन्न हो गयी है. अरहर की बुआई कर व्यक्ति चला गया है. ग्रामीण को जब तक सूचना मिली तो देर हो चुका था. इस कारण बुआई को रोका नहीं जा सका. ग्रामीणों ने सीओ से मामले की जांच कराने की मांंग की है. इधर,अंचलाधिकारी उदय कुमार ने बताया कि जांच कर संबंधित जमीन का नक्शा निकाला जायेगा. यथासंभव कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीणों ने बताया कि
