बसंतराय : बसंतराय के राहा पंचायत के राहा गांव में प्रसव के दौरान गर्भवती की मौत हो गयी. मृतका बीबी गुलशन आरा जहाजकित्ता की रहने वाली है. प्रसव के लिए वह अपने मायका राहा आयी थी. प्रसव पीड़ा होने के उसे गोड्डा सदर अस्पताल परिजन लेकर जा रहे थे. गांव से निकलने के बाद ही गुलशन आरा की मौत हो गयी. इस घटना से विवाहिता के परिजन सदमे में हैं.
बंद था राहा पंचायत का उप स्वास्थ्य केंद्र :
बीबी गुलशन आरा राहा में यह सोचकर आयाी थी कि घर के बगल में स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र में इलाज आसानी से हो जायेगा. परिजनों व ग्रामीणों ने बताया कि बराबर यह उपस्वास्थ्य केंद्र बंद रहता था. कई बार पंचायत की बैठक में इस मामले को उठाया गया था. लेकिन आज तक इस पर सुनवाई नहीं हो सकी. ग्रामीणों ने उपायुक्त से कार्रवाई की मांग की है.
