गोड्डा : ह्यूमन राइट लॉ की ओ से स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में मानवाधिकार की रक्षा के लिए बैठक आयोजित की गयी. जिला समन्वयक इनाम अहमद ने मानव के गरिमामय जीवन व इसके अधिकार पर चर्चा की. वक्ताओं ने बाल मजदुर उन्मूलन, बाल विवाह उन्मूलन, बंधुवा मजदुरी,
पुलिस हिरासत में मौत आदि विषयों पर विचार-विमर्श किया और इन कानूनों के पालन के साथ-साथ जनजागरूकता पर बल दिया. सभा की अध्यक्षता दिलीप कुमार तिवारी ने की. संचालन पिंटू ने किया. इस अवसर पर मृत्युंजय मंडल, रीना डे, श्यामल किशोर ठाकुर, अफसर हुसनैन, सादिक अहमद, सतीश पूर्वे, रमेश कुमार, नंदन ठाकुर, विनय ठाकुर, चंद किशोर यादव, सरफराज आलम आदि थे.