मंत्री के स्कॉट वाहन व ट्रैक्टर की भिड़ंत से हुई थी साइकिल सवार की मौत
Advertisement
आठ घंटे बाद टूटा सड़क जाम
मंत्री के स्कॉट वाहन व ट्रैक्टर की भिड़ंत से हुई थी साइकिल सवार की मौत एसडीपीओ व बीडीओ ने 10 हजार का चेक देकर तुड़वाया जाम पथरगामा : ताला मरांडी के पुत्र के प्रीति भोज समारोह से लौटने के दौरान मंत्री अमर बाउरी के स्कॉट वाहन व ट्रैक्टर के बीच हुई भिड़ंत में साइकिल सवार […]
एसडीपीओ व बीडीओ ने 10 हजार का चेक देकर तुड़वाया जाम
पथरगामा : ताला मरांडी के पुत्र के प्रीति भोज समारोह से लौटने के दौरान मंत्री अमर बाउरी के स्कॉट वाहन व ट्रैक्टर के बीच हुई भिड़ंत में साइकिल सवार की मौत के विरोध में परिजनों व ग्रामीणों द्वारा किया गया सड़क जाम आठ घंटे बाद टूट गया है. इस दौरान पथरगामा-पीरपैंती मुख्य मार्ग जाम रहा. दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी थी. ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे. सड़क जाम की सूचना पाकर एसडीपीओ अभिषेक कुमार, बीडीओ विजय कुमार, पुलिस निरीक्षक मिथिलेश कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह ने पोरमय हेंब्रम के भाई मुनीलाल हेंब्रम को दस हजार का चेक प्रदान किया. उसके बाद ही परिजनों व ग्रामीणों ने जाम हटाया. इसके बाद ही पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेजा गया.
याद रहे कि बुधवार को इस हादसे में बसभीट्ठा निवासी 36 वर्षीय पोरमय हेंब्रम की मौत हो गयी थी. आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा हंगामा भी किया गया. मुआवजे की मांग करते हुए ग्रामीणों ने रात आठ बजे से सुबह तीन बजे तक पथरगामा-पीरैपंती मार्ग जाम कर दिया था. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने प्रभावित परिजनों को जाम हटाने का प्रयास किया. पर परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement