ताला की बहू को आशीर्वाद देने पहुंचे थे दो मंत्री
Advertisement
किसी ने नहीं उठाया नाबालिग का मामला!
ताला की बहू को आशीर्वाद देने पहुंचे थे दो मंत्री अब आफत में मरांडी परिवार,विरोधी दिखा रहे तेवर गोड्डा : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह बोरियो विधायक ताला मरांडी के बेटे की शादी नाबालिग से हो गयी. 29 जून को बहू भोज का भी आयोजन हो गया. इसमें सरकार के दो मंत्री अमर बाउरी व समाज […]
अब आफत में मरांडी परिवार,विरोधी दिखा रहे तेवर
गोड्डा : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह बोरियो विधायक ताला मरांडी के बेटे की शादी नाबालिग से हो गयी. 29 जून को बहू भोज का भी आयोजन हो गया. इसमें सरकार के दो मंत्री अमर बाउरी व समाज कल्याण मंत्री लोइस मरांडी सहित विधायक भी शामिल हुए. सभी ने वर-बधू को आशीर्वाद दिया, लेकिन कसी की नजर ताला मरांडी के नाबालिग बहू पर नहीं गयी. वहीं क्षेत्र में चर्चा है कि राज्य के समाज कल्याण मंत्री ने इस मामले को नजरअंदाज कर दिया.
इससे प्रतीत होता है कि सरकार ताला मरांडी व उनके बेटे मुन्ना मरांडी को बचाने का काम कर रही है. वहीं ताला मरांडी के बेटे पर लगे यौन शोषण के मामले को नाबालिग प्रकरण ने दबा दिया. इस घटना से प्रशासन द्वारा पहल नहीं किये जाने पर भी आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं. लोगों को कहना है कि प्रशासन सिर्फ लड़की की उमर का पता लगा कर चुप्पी साध रखा है.अब तक मामला दर्ज नहीं 22 जून को ताला मरांडी के पुत्र मुन्ना मरांडी के खिलाफ कोर्ट पीसीआर दर्ज किया गया था. इसमें मुन्ना मरांडी मरांडी पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था.
इसके बाद कोर्ट ने बोआरीजोर थाना में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिया था. अब तक थाना में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. इस कारण पीड़िता को अब तक न्याय नहीं मिल पाया है. वहीं पीड़िता ने बुधवार को रांची स्थित महिला आयोग के समक्ष से न्याय दिलाने की गुहार लगायी है. आयोग को अपनी आपबीती सुनायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement