9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यक्ष व उपाध्यक्ष आपस में भिड़े

गोड्डा बीस सूत्री की बैठक में विवाद हंगामा के बाद बीडीओ ने बैठक स्थगित की अध्यक्ष के नाम में अंतर बना िववाद का कारण गोड्डा : गोड्डा प्रखंड के बीस सूत्री की पहली बैठक में ही विवाद हो गया. इस विवाद को लेकर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष आपस में ही भिड़ गये. वहीं हंगामा को देखते […]

गोड्डा बीस सूत्री की बैठक में विवाद

हंगामा के बाद बीडीओ ने बैठक स्थगित की
अध्यक्ष के नाम में अंतर बना िववाद का कारण
गोड्डा : गोड्डा प्रखंड के बीस सूत्री की पहली बैठक में ही विवाद हो गया. इस विवाद को लेकर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष आपस में ही भिड़ गये. वहीं हंगामा को देखते हुए बीडीओ कंचन कुमारी भुदौलिया ने बैठक को स्थगित करते हुए जिला स्तर से प्रस्ताव मांगने की घोषणा की. बैठक शुरू होते ही प्रखंड बीस सूत्री कमेटी के लेकर विवाद को गया. भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार झा ने कमेटी का विरोध किया और कहा कि बीस सूत्री के अध्यक्ष शिवराम जायसवाल नहीं है. इसका कारण योजना व वित्त विभाग की ओर से शिव कुमार जायसवाल का नाम अंकीत होना है.
ऐसे में भाजपा नगर कमेटी के अध्यक्ष शिवराम जायसवाल ही शिव कुमार जायसवाल है. क्या यहां सही है. इसके बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष आपस में भिड़ गये. विवाद को बढ़ता देख बीडीओ ने बैठक को स्थगित कर दिया और सरकार से दिशा निर्देश मांगे जाने का प्रस्ताव रखा.
उन्होंने बताया कि बीडीओ को दिये गये पत्र में जिस व्यक्ति का नाम बीस सूत्री अध्यक्ष के लिये मनोनित किया गया है वह वास्तव में नहीं है. इसमें सुधार का अधिकार सरकार को है. इसलिए बैठक को स्थगित करते हुये पत्राचार किये जाने की मांग की. दूसरी ओर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शिव कुमार जायसवाल ने भी बीडीओ को शपथ पत्र के माध्यम से बताया है कि वह ही शिव कुमार जायसवाल हैं. लेकिन बीस सूत्री के उपाध्यक्ष सह प्रखंड अध्यक्ष भाजपा प्रेम झा के विरोध के बाद मामले को अगले परामर्श तक टाल दिया गया.
अन्य सदस्यों ने भी जताया विरोध
बैठक स्थगित होने के बाद ही अन्य सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की. कहा कि यह भाजपा का विवाद है. यदि कोई मामला है तो भी बैठक होनी चाहिए थी. इस मामले को लेकर बरगलाने का प्रयास किया जा रहा है. सदस्य अफाज आलम ने विरोध जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें