हादसा. कैथपुरा पंचायत के टीका टोला में रविवार दोपहर हुई घटना
Advertisement
वज्रपात से एक की मौत, चार घायल
हादसा. कैथपुरा पंचायत के टीका टोला में रविवार दोपहर हुई घटना गोरंटिया नदी में जामुन चुनने गये थे सभी बच्चे वज्रपात से बच्चे की मौके पर ही हुई मौत निजी क्लिनिक में इलाज के बाद घायलों की हालत है सामान्य रमजान की खुशी गम में बदली बसंतराय : संतराय थाना क्षेत्र के कैथपुरा पंचायत के […]
गोरंटिया नदी में जामुन चुनने गये थे सभी बच्चे
वज्रपात से बच्चे की मौके पर ही हुई मौत
निजी क्लिनिक में इलाज के बाद घायलों की हालत है सामान्य
रमजान की खुशी गम में बदली
बसंतराय : संतराय थाना क्षेत्र के कैथपुरा पंचायत के टीका टोला गांव में वज्रपात रमजान अली (10) की मौत हो गयी. वहीं इसकी चपेट में आने से छह वर्षीय मरियम खातून, सात वर्षीय रहीना खातून,दस वर्षीय नौशाद आलम तथा मो जसीम आलम गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घटना दिन के दो बजे की बतायी जाती है. घायलों को बसंतराय के ही एक निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है. इलाज के बाद घायलों की हालत सामान्य बताया जा रहा है.
बरसात के शुरुआती दौर में जिले में वज्रपात से मरनेवालों की संख्या छह हो गयी है. रमजान के इस पाक महीने में ही परिवार पर कुदरत का कहर बन कर टूट गया है. बच्चे की मौत के बाद गांव में सन्नाटा है.
अब तक जिले में छह लोगों की हो चुकी है मौत
नदी में जामुन चुनने गये थे बच्चे
मालूम हो कि सभी बच्चे गोरंटिया नदी के पास स्थित बगीचा में जामुन चुनने गये थे. इसी बीच हुई तेज बारिश के बीच सभी बच्चे वज्रपात की चपेट में आ गये. वज्रपात के कारण दस वर्षीय रमजान अली की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी गयी. इस हादसे की जानकारी अन्य ग्रामीणों ने परिजनों को दी.
जिप सदस्य पहुंचे घटनास्थल पर
जानकारी पाते ही जिप सदस्य अब्दुल बहाव शम्स घटनास्थल पर गये. पीड़ित परिवारों का हाल लिया. मामले की जानकारी सीओ व थाना प्रभारी को दी. मुआवजे की मांग की. प्रभारी थाना प्रभारी जैनुल आवेदिन भी टोला पहुंचे थे. खबर लिखे जाने तक परिजनों को मुआवजा नहीं दिया गया था.
अज्ञात युवक का मिला शव
बोआरीजोर. राजाभीट्ठा थाना के सुंदरडैम के पास रविवार सुबह पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. घटना रविवार की है. युवक की कहीं और हत्या कर शव फेंकने की आशंका जता रही है. बहियार में मवेशी चराने गये. पुलिस द्वारा दोपहर में शव को बरामद किया गया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है .थाना प्रभारी विजय उरांव ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement