गोड्डा नगर : जिले में मलेरिया का कहर नहीं थम रहा है. आये दिन मलेरिया के रोगी मिल रहे हैं. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मई माह में 106 लोग मलेरिया व ब्रेन मलेरिया से ग्रसित हो गये हैं. इसमें मलेरिया के 28 व ब्रेन मलेरिया के 78 रोगी हैं. सबसे ज्यादा सुंदरपहाड़ी क्षेत्र से 64 बच्चे मलेरिया पीड़ित मिले हैं. इस सभी रोगियों का इलाज प्रखंड स्तर पर सीएचसी व रेफरज अस्पताल के अलावा सदर अस्पताल में किया गया है.
इसके अलावा बोआरीजोर प्रखंड क्षेत्र से 22 मलेरिया व ब्रेन मलेरिया के रोगी मिले हैं. इधर, प्रभारी डीएमओ डॉ राम प्रसाद ने बताया कि मलेरिया की दवा सदर अस्पताल सहित सभी सीएचसी, पीएचसी व स्वास्थ्य केंद्रो में उपलब्ध है. रोगी के चिह्नित होने पर अस्पताल में भरती कर इलाज किया जाता है.