गोड्डा नगर : मध्य विद्यालय गोड्डा में रविवार को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता राधाकांत साह ने की. इस दौरान शिक्षकों ने मध्य विद्यालय सुंडमारा में एमडीएम मामले में शिक्षकों के विरुद्ध की गयी प्रशासनिक कार्रवाई पर चर्चा की गयी. शिक्षकों ने कहा कि मवि सुंडमारा मामले में शिक्षक पर की गयी कार्रवाई का जोरदार विरोध किया जायेगा. वहीं, बैठक में शिक्षकों ने नियुक्ति तिथि से ग्रेड वन का लाभ,
ग्रेड वन से ग्रेड से टू व सभी ग्रेडों में लंबित प्रोन्नति देने में विभाग की शिथिलता पर विचार विमर्श किया. सर्व शिक्षा अभियान के तहत कराये गये निर्माण कार्यों कर पूरा करने के बाद प्रमाण पत्र निर्गत करने में विलंब पर भी चर्चा की गयी. अवकाश के दिनों में 25 दिन संचालित एमडीएम कार्य दिवस का क्षतिपूर्ति अवकाश दिए जाने पर भी चर्चा की गयी. इस अवसर पर संघ के महासचिव सुदिष्ट प्रसाद, शिक्षक सोमनाथ झा, जनार्दन मंडल, प्रणव कुमार, राजेश दास, देवेंद्र मेहरा, गोपाल दास, गुणानंद यादव, जयकृष्ण झा, मृत्युंजय कुमार प्रेमी, प्रमोद चौबे आदि थे.