आर्थिक नाकेबंदी. दूसरे दिन झाविमो व झामुमो के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी,देर शाम हुए रिहा
Advertisement
जुलूस निकाल कर सरकार विरोधी नारे लगाये
आर्थिक नाकेबंदी. दूसरे दिन झाविमो व झामुमो के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी,देर शाम हुए रिहा झारखंड विकास मोरचा की आर्थिक नाकेबंदी के दूसरे दिन पुलिस पदाधिकारी तैनात दिखे. कार्यकर्ताओं ने कई जगह जाम करने की कोशिशि की. लेकिन तैनात पुलिस ने उनके मंसूबे पर पानी फेरते गिरफ्तार कर लिया. देर शाम के बाद सभी […]
झारखंड विकास मोरचा की आर्थिक नाकेबंदी के दूसरे दिन पुलिस पदाधिकारी तैनात दिखे. कार्यकर्ताओं ने कई जगह जाम करने की कोशिशि की. लेकिन तैनात पुलिस ने उनके मंसूबे पर पानी फेरते गिरफ्तार कर लिया. देर शाम के बाद सभी रिहा हो गये.
गोड्डा/महगामा : स्थानीयता नीति के खिलाफ आर्थिक नाकेबंदी के दूसरे दिन भी गोड्डा व महगामा में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी. जेवीएम के महासचिव समेत कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया. जिला मुख्यालय में पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के नेतृत्व में दोमुही मोड़ के पास जाम करने का प्रयास करते जेवीएम नेता व कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान विधायक प्रदीप यादव पैदल ही मार्च किये.
साथ में कई पुलिस अधिकारियों को भी गिरफ्तारी के बाद पैदल ही चलना पड़ा. जेवीएम व जेएएम कार्यकर्ताओं का जुलूस गांधी मैदान तक पहुंचा. कार्यकर्ता उत्साहित थे. स्थानीयता नीति के खिलाफ प्रदेश के सरकार को जमकर कोसा. जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं ने ‘रघुवर सरकार होश में आओ’ की नारेबाजी की.
जेवीएम नेता रमाकांत सिंह, मनोज यादव, विकास सिंह, जयकांत सिंह, पप्पू मंडल, विधायक प्रतिनिधि अजय शर्मा समेत कई नेताओं ने अपनी गिरफ्तारी दी. सबों को गांधी मैदान स्थित कैंप जेल में रखा गया. हालांकि शाम चार बजे के बाद सभी बंद समर्थकों को रिहा भी कर दिया गया.
महगामा में 21 कार्यकर्ता गिरफ्तार
इधर, महगामा दियाजोरी के पास भी बंदी को लेकर कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. महगामा, ठाकुरगंगटी, बोआरीजोर समेत मेहरमा के कई कार्यकर्ता बंदी के समर्थन में हाथों में झंडा बैनर लेकर प्रदर्शन किया तथा दुकानों को बंद करने का प्रयास किया. जाम स्थल पर पहुंचने के पूर्व ही पुलिस ने बंद कराने आये कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया .
कुल 21 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया. मौके पर इंस्पेक्टर गोपाल सिंह, ललमटिया थाना प्रभारी हरिनारायण सिंह, महगामा थाना प्रभारी रेणु कुमारी गुप्ता, बीडीओ उदय कुमार ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया. विवाह भवन में बनाये गये कैंप जेल में सबों को रखकर शाम चार बजे के बाद रिहा कर दिया गया. झाविमो के मनोज सिंह, कैलाश यादव, अशोक यादव, शहादत हुसैन, प्रेमलाल किस्कू आदि मौजूद थे.
जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने की सड़क जाम करने की कोशिश, हर जगह तैनात थे पुलिस पदाधिकारी
महगामा में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते कार्यकर्ता एवं गिरफ्तारी के दौरान पैदल मार्च कर कार्यकर्ताओं के साथ कैंप जेल जाते पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव.फोटो। प्रभात खबर
आंदोलन को दबाने की हुई पूरी कोशिश :प्रदीप
गिरफ्तार होकर आये झाविमो नेता प्रदीप यादव ने नाकेबंदी को सफल करार देते हुए कहा कि झारखंडियों के हक के लिए बंदी की गयी. सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. यदि सरकार अब भी नहीं चेतेगी तो तो आनेवाले दिनों में झाविमो आंदोलन करने को बाध्य होगी. वहीं सरकार पर आंदोलन को दबाने का आरोप लगाया. कहा कि इसका जवाब जनता देगी.
प्रदीप यादव 100 समर्थक के साथ गिरफ्तार
झाविमो की आर्थिक नाकेबंदी के दूसरे दिन पोड़ैयाहाट विधायक सह झाविमो के महासचिव प्रदीप यादव को जाम करने के दरम्यान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.वे गोड्डा ललमटिया मुख्य मार्ग स्थित दोमुही चौक के पास सड़क जाम कर रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही प्रदर्शनकारियों को एसडीपीओ सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया. श्री यादव सहित सैकड़ों समर्थकों को गांधी मैदान स्थित कैंप जेल में रखा. हालांकि देर शाम बांड भरवा कर छोड़ दिया गया.
बता दें कि दोमुही चौक के पास गिरफ्तार झामुमो व जेवीएम कार्यकर्ताओं ने जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए गांधी मैदान तक पहुंचे. झाविमो नेता प्रदीप यादव सभी कार्यकर्ताओं के साथ थे. प्रदर्शनकारियों को एसडीपीओ अभिषेक कुमार, इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय, वरुण कुमार रजक सहित दारोगा उपेंद्र रजक, जेपी यादव थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement