11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब हर मिडिल स्कूल में होंगे तीन ग्रेजुएट शिक्षक

जिला शिक्षा समिति की बैठक में िलया गया िनर्णय गोड्डा : डीसी कार्यालय में बुधवार को जिला शिक्षा समिति की बैठक डीसी अरविंद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक की शुरुआत में महगामा विधायक अशोक भगत व पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने सुंडमारा मध्य विद्यालय में एमडीएम के केले खाने से 145 बच्चों के […]

जिला शिक्षा समिति की बैठक में िलया गया िनर्णय

गोड्डा : डीसी कार्यालय में बुधवार को जिला शिक्षा समिति की बैठक डीसी अरविंद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक की शुरुआत में महगामा विधायक अशोक भगत व पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने सुंडमारा मध्य विद्यालय में एमडीएम के केले खाने से 145 बच्चों के बीमार होने के मामले को रखा. इनलोगाें ने कहा कि यह मामला संवेदनशील है. हर हाल में प्रशासन इसे गंभीरता से ले. इस पर, डीसी ने कहा कि बुधवार से ही शिक्षकों के विरमित कर देने की स्वीकृति दी गयी. गुरुवार को नये शिक्षक विद्यालय में योगदान देंगे. ग्राम शिक्षा समिति को भंग करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही जल्द समिति का पुनर्गठन किया जायेगा.
इस दौरान सरकार की ओर से पद सृजन संबंधी मामले के समाधान को लेकर सदस्यों ने सुझाव दिये. इसमें मुख्य रूप से जिले के कुल 1118 स्कूलों में तीन-तीन ग्रेजुएट शिक्षकों का पदस्थापन को लेकर आम सहमति बनी. सरकार की ओर से दिये गये निर्देश के अनुपालन के तहत अब कला, साइंस व भाषा के एक-एक शिक्षक ग्रेजुएट होंगे. बताया कि जिले के कुल 66 हजार बच्चे शिक्षारत हैं. अनुमोदन कर समिति ने सरकार को रिपोर्ट की प्रति भेजी जा रही है. वहीं सदस्यों ने शिक्षकों के पदस्थापन की पारदर्शिता बनाये रखने के लिये एक कमेटी का गठन करने की सलाह दी.
15 -20 साल से डटे शिक्षक भी हटाये जायेंगे
महगामा विधायक श्री भगत ने शिक्षा की गुणवत्ता को विद्यालय को चिह्नित करने की बात कही. साथ ही 15 से 20 सालों से एक ही स्कूल में जमे शिक्षकों के स्थानांतरण करने पर बल दिया. वहीं उच्च विद्यालय के शिक्षक को कस्तूरबा विद्यालय में डिपुटेशन किये जाने की बात कही. हाई स्कूल में दो से तीन की संख्या में हटाये गये हैं उस विद्यालय में पुन: संख्या बढ़ाने का की बता भी कही.
विधायक अशोक भगत , प्रदीप यादव के साथ सदस्यों ने एक साथ उठाया सुंडमारा मवि में बच्चों के बीमार होने का मामला
12 घंटे के अंदर सभी शिक्षक हटेंगे , नये शिक्षक का पदस्थापन
ग्राशिस का पुनर्गठन भी, गुरुवार को नये शिक्षक जायेंगे विद्यालय
बैठक में शिक्षकों के पद सृजन का मामला उठा
शिक्षकों के पदस्थापन की पारदर्शिता बनाये रखने के लिये बनेगी कमेटी
कस्तूरबा में खाद्यान्न तथा सामग्री के टेंडर का मामला
जिला शिक्षा समिति की बैठक में सुंदरपहाड़ी, महगामा तथा गोड्डा कस्तूरबा में अब तक बगैर टेंडर सामग्री के आपूर्ति का मामला उठाया. इसे अविलंब रद्द करने की मांग भी श्री भगत ने की. इस अवसर पर नरेंद्र चौबे, घनश्याम यादव, राजकुमार घोष, सुजीत दुबे, देवेंद्र सिंह, डीएसइ अशोक कुमार झा थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel