गोड्डा : चिलौना बम कांड में घायल अंजु की मौत मंगलवार को होने के बाद बुधवार को शव गांव पहुंचा. इससे गांव का माहौल मातम में बादल गया. बता दें कि बम फटन से पांच वर्षीय अंजु गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. उसका इलाज भागलपुर के मायागंज में चल रहा था. इसी दौरान मांगलवार को मौत हो गयी. बुधवार को पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद शव को देर शाम चिलौना लाया गया. अंजं प्रदीप साह की बेटी थी.
Advertisement
चिलौना बम कांड : अंजु का शव पहुंचा चिलौना
गोड्डा : चिलौना बम कांड में घायल अंजु की मौत मंगलवार को होने के बाद बुधवार को शव गांव पहुंचा. इससे गांव का माहौल मातम में बादल गया. बता दें कि बम फटन से पांच वर्षीय अंजु गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. उसका इलाज भागलपुर के मायागंज में चल रहा था. इसी दौरान […]
पीड़ित परिवार को दिया मुआवजा: वहीं बुधवार को मायागंज से लौटने के बाद अंजु के पिता प्रदीप साह को एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा ने एक लाख का चेक दिया. एसडीओ ने बताया कि मृतक के परिजनों को चेक प्रदान किये जाने की घोषणा मुख्यमंत्री रघुवर सरकार ने की है. इसके आलोक में एक लाख की राशि दी गयी है. इस अवसर पर अनुमंडल नाजिर राजीव कुमार, अंचल कर्मचारी जवाहर लाल सिंह आदि थे.
गोड्डा अंचलाधिकारी कर रहे थे कैंप: एसडीओ के निर्देश पर मायागंज में घायलों का हाल लेने के लिये जिला स्तर पर टीम भेजी गयी थी. इसमें अंचलाधिकारी दीवाकर प्रसाद सहित अंचल कर्मी मुकेश कुमार व मुफस्सिल थाना की पुलिस भी थी. पूजा की मौत के बाद बुधवार शाम ही टीम गाेड्डा लौट आयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement