जेल से छूटे अपराधियों पर भी नजर रखेगी पुलिस
अवैध बालू व कोयला खनन पर नकेल कसने का दिया निर्देश
फरार अपराधियों काे किया जाय गिरफ्तार
गोड्डा : शनिवार को एसपी कार्यालय में अपराध समीक्षा बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता पुलिस कप्तान संजीव कुमार ने की. बैठक में पुलिस कप्तान ने अपराध को लेकर थानावार समीक्षा की. अपराधियों पर अब तक की गयी कार्रवाई आदि की जानकारी ली. इसको लेकर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. पुलिस अधीक्षक ने विशेष रूप से चौकसी बरतने का निर्देश दिया.
क्षेत्र में अापराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए गंभीर व छुटभैये अपराधियों पर भी नकेल कसने का निर्देश दिया. चिह्नित अपराधियों को गुंडा रजिस्टर में दर्ज करने, पुराने क्रिमिनल को चिह्नित कर नजर रखने, जेल से बाहर आने वाले अपराधियों पर विशेष रूप से नजर रखने आदि का निर्देश दिया.
कई वर्षों से फरार चल रहे अपराधियों का पता ठिकाना लेने का भी निर्देश दिया. इसके अलावे अवैध खनन के मामले मेें भी एसपी सख्त दिखे. बताया कि कोयला अथवा बालू का अवैध खनन नहीं होना चाहिए. पुराने सभी मामलों को निबटाने का निर्देश दिया.
