सुंदरपहाड़ी के जीतपुर में जेवीएम की आम सभा में पहुंचे बाबूलाल// कहा, जीतपुर से अडाणी को भगाओ आदिवासी पहाड़िया अपनी जमीन बचाओ तस्वीर: 07 बोलते बाबूलाल मरांडी, 08 बोलते प्रदीप यादव, 09 आम सभा में रैयतों व ग्रामीणों की भीड़.नगर प्रतिनिधि 4 गोड्डाइंट्रो :::: सुंदरपहाड़ी में अडाणी ग्रुप पावर प्लांट लगाने के लिए भूमि अधिग्रहण कर रही है. इसके विरोध में झाविमो ने हल्ला बोल दिया है. शुक्रवार को सुंदरपहाड़ी के जीतपुर में आम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी व पार्टी महासचिव प्रदीप यादव सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. ———————-सुंदरपहाड़ी के जीतपुर में शुक्रवार को अडाणी के भूमि अधिग्रहण के विरोध में जेवीएम की आमसभा को संबोधित करते हुए पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस क्षेत्र में पहले जिंदल आयी अब अडाणी आयी है. अडाणी यहां के रैयतों को जमीन का उचित मुआवजा नहीं दे रहा है. अडाणी की मशीन को अपनी जमीन पर किसी भी कीमत पर उतरने नहीं देंगे. रैयतों को जमीन के एवज में दिये जाने वाले दर को घटा कर किसानों के हितों से खिलवाड़ हो रहा है. कहा : कई बार सीएम से कह चुके हैं कि संताल परगना में जमीन बिकती नहीं है, यहां के लोग किसी तरह अपनी जमीन पर खेती कर जमीन यापन करते हैं. कंपनी द्वारा जमीन ले लिये जाने के बाद आदिवासी पहाड़िया व संताल को खाने के लाले पड़ जायेंगे. कंपनी तय करे जमीन के बदले जमीन तथा प्रति एकड़ के हिसाब से पुराने दर पर रैयतों को राशि उपलब्ध कराये. इस बात पर यदि सरकार तैयार होती है तभी रैयत जमीन देने के बारे में सोचेंगे. श्री मरांडी ने कहा कि सरकार के कथनी व करनी अलग है. जमीन का एवार्ड अगर नये दर पर किया जाता है तो जेवीएम अधिग्रहण का लगातार विरोध करेगा. श्री मरांडी ने जोर देकर कहा कि जहांं भी कंपनी लगी है, रैयतों को उजाड़ा गया है. बाहर के लोगों को कंपनी में नौकरी मिली है. स्थानीय लोग दर बदर की ठोकरें खायी हैं. उदाहरण के तौर पर पैनम कोल माइंस लोगों के सामने है. श्री मरांडी ने कहा कि पैनम कंपनी द्वारा जमीन लेने के बाद रैयतों को ठेंगा दिखाने का काम किया गया. रैयतों से कहा कि वे संकल्प लें जमीन छीनने नहीं देंगे. अडाणी को जीतपुर से भगाएंगे, आदिवासी पहाड़िया अपनी जमीन बचायेंगे. कहा : कंपनी आपकी जमीन ले लेगी और विरोध करने पर काम में बाधा डालने का मामला दर्ज कर जेल भेजने का काम करेगा. ऐसे में आदिवासी पहाड़िया की जमीन भी जाएगी और अदालत का चक्कर भी लगाना पड़ेगा.बाबूलाल का हनुमान हूं मैं, जब कहेंगे लंका में आग लगा देंगे: प्रदीप यादवपोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने अपने संबोधन में कहा कि जीतपुर के एक एकड़ की जमीन में अडाणी कंपनी 10 हजार एकड़ का कोयला निकालेगा. कंपनी को करोड़ों का मुनाफा कमायेगी और रैयतों से कौड़ी के दाम में जमीन लेने का काम करेगी. सब जमीन अडाणी ले लेगा तो आप लोग क्या खायेंगे. जमीन लेने के बाद पहले तो कंपनी कुछ देगा बाद में कंपनी कुछ भी नहीं देगा. घर छोड़ना पड़ेगा. आप रैयतों से जमीन लेने के लिए कंपनी ने क्षेत्र में दलालों को छोड़ रखा है. एक दो आदिवासी पहाड़िया भी कंपनी के दलाल के रूप में क्षेत्र में घूम कर आप लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं. श्री यादव ने कहा कि बाबूलाल मरांडी का वे हनुमान हैं, जब कहेंगे लंका में आग लगा देंगे. इस दौरान आम सभा को शुंडमारा पंचायत के मुखिया दिनेश मुर्मू, अमरपुर पंचायत के मुखिया हेमलाल किस्कू, पूर्व जिप सदस्य नीलमणि मुर्मू, सूर्यनारायण हांसदा, मिस्त्री सोरेन, योफिल सोरेन आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर जिला प्रवक्ता दिलीप साह, प्रखंड अध्यक्ष लॉरेंस टुडू, युवा प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र सोरेन, आदिवासी मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष सूरज हांसदा, जिला मंत्री डब्लू भगत, प्रखंड महामंत्री सुरेश ठाकुर, पहाड़पुर पंचायत अध्यक्ष राजेश ठाकुर, उपाध्यक्ष प्रेमलाल मांझी, उप मुखिया मंगल बेसरा, कार्तिक ठाकुर, अनिल मरांडी आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
??????????? ?? ?????? ??? ?????? ?? ?? ??? ??? ?????? ???????// ???, ?????? ?? ????? ?? ???? ??????? ???????? ???? ???? ????
सुंदरपहाड़ी के जीतपुर में जेवीएम की आम सभा में पहुंचे बाबूलाल// कहा, जीतपुर से अडाणी को भगाओ आदिवासी पहाड़िया अपनी जमीन बचाओ तस्वीर: 07 बोलते बाबूलाल मरांडी, 08 बोलते प्रदीप यादव, 09 आम सभा में रैयतों व ग्रामीणों की भीड़.नगर प्रतिनिधि 4 गोड्डाइंट्रो :::: सुंदरपहाड़ी में अडाणी ग्रुप पावर प्लांट लगाने के लिए भूमि अधिग्रहण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement