सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाये चैती नवरात्ररामनवमी को ले शांति समिति की बैठक में डीसी ने कहातसवीर: 11 शांति समिति के बैठक में निर्देश देते डीसी मौजूद पदाधिकारी12 बैठक में मौजूद शहर के बुद्धिजीवी व जनप्रतिनिधि.प्रतिनिधि 4 गोड्डाचैती नवरात्र को लेकर शुक्रवार को स्थानीय समाहरणालय सभागार में शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते डीसी अरविंद कुमार ने कहा कि इस बार भी चैती नवरात्र की पूजा अर्चना शांतिपूर्ण ढंग से होनी चाहिए. वही रामनवमी का जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने पर बल दिया. बताया कि यह अच्छी परंपरा है कि जिले में सभी धर्म के लोग आपसी सौहार्द्रपूर्ण माहौल में समारोह में हिस्सा लेते हैं. जुटे लोगों को मिलजुलकर पूजा मनाये जाने की अपील की. बैठक संचालन एसडीओ सौरव कुमार सिंहा ने किया. इस दौरान डीडीसी रंजन चौधरी, एसडीओ सौरव सिंहा, महगामा एसडीओ संजय कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी कामदेव रजक, गोपाल कृष्ण कुंंवर, कार्यपालक पदाधिकारी राहुल जी आनंद जी, जनप्रतिनिधियों में भाजपा नेता अरुण साहा,पूर्व प्राचार्य जयकांत ठाकुर,पूजा समिति के लाल जी पांडेय,सीताराम राउत सहित वार्ड पार्षद व अलग अलग थाना से आये थानेदार भी शामिल थे. पूजा पर रहेगी साफ-सफाई व बिजली व्यवस्थावहीं पूजा को लेकर साफ-सफाई किये जाने का निर्देश डीसी श्री कुमार ने दिया.आये जनप्रतिनिधियों के उठाये गये सवाल पर कहा कि नगर पंचायत द्वारा साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी. जगह-जगह पर पानी टैंकर की आपूर्ति होगी. शहर के मुख्य चौक चौराहों पर टैंकर आदि लगाया जायेगा.कहीं कोई दिक्कत नहीं होगी. वहीं भाजपा नेता राजेश झा व अधिवक्ता के डी सहाय ने मंदिर परिसर में महिला पुलिस को लगाये जाने की मांग जिला प्रशासन से की है. श्री झा ने बताया कि पूर्व की हर वर्ष भांति जुलूस निकाला जायेगा. समय पर विसर्जन किये जाने का प्रयास पूजा समिति की ओर से किया गया जायेगा, जबकि सामाजिक कार्यकर्ता इकरारूल हसन, मुमजीब आलम ने भी बताया कि यहां जुलूस आदि में कोई समस्या नहीं है.अंजुमन कमेटी द्वारा जुलूस में शामिल लोगो के लिए शरबत आदि की व्यवस्था होती है. नगर पंचायत द्वारा सिर्फ पानी की आपूर्ति किये जाने पर बल दिया.
?????????????? ????? ??? ????? ???? ???????
सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाये चैती नवरात्ररामनवमी को ले शांति समिति की बैठक में डीसी ने कहातसवीर: 11 शांति समिति के बैठक में निर्देश देते डीसी मौजूद पदाधिकारी12 बैठक में मौजूद शहर के बुद्धिजीवी व जनप्रतिनिधि.प्रतिनिधि 4 गोड्डाचैती नवरात्र को लेकर शुक्रवार को स्थानीय समाहरणालय सभागार में शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते डीसी अरविंद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement