11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कस्तूरबा प्रकरण. अब तक नहीं हो सका पीड़ित छात्रा का 164 का बयान दर्ज

पुलिस ने दुबारा लिया पीड़िता का बयान कस्तूरबा प्रकरण में पुलिस ने पीड़ित छात्रा का दुबारा बयान लिया है. साथ ही पुलिस कॉल डिटेल को भी खंगालने में जुटी है. मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस कई बिंदुओं पर गहराई से छानबीन कर रही है. गोड्डा : कस्तूरबा विद्यालय पथरगामा में अब तक […]

पुलिस ने दुबारा लिया पीड़िता का बयान

कस्तूरबा प्रकरण में पुलिस ने पीड़ित छात्रा का दुबारा बयान लिया है. साथ ही पुलिस कॉल डिटेल को भी खंगालने में जुटी है. मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस कई बिंदुओं पर गहराई से छानबीन कर रही है.
गोड्डा : कस्तूरबा विद्यालय पथरगामा में अब तक पुलिस अनुसंधान में ही जुटी है. अब तक पीड़िता का 164 का बयान नहीं हो पाया है. जबकि पुलिस दूसरी बार पीड़िता का बयान ले चुकी है. हालांकि दूसरी बार पीड़िता ने क्या बयान पुलिस को दिया है स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस कई के कॉल डिटेल्स भी खंगाल रही है. लेकिन अब तक मामले की सच्चाई तक नहीं पहुंच सकी है. दूसरी ओर शिक्षा विभाग ने जो गुरूवार को कदम उठाया है वह चौंकाने वाला है.
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी आनंदी हरिजन को डीएसई का दैनिक प्रभार दे दिया गया है. श्री हरिजन 8 से 30 तक चलनेवाले स्कूल चले अभियान की सफलता को लेकर कामकाज देखेंगे. डीसी कार्यालय से जारी पत्र में आंनदी हरिजन को अभियान के अलावा अन्य कार्य को देखा जाना है.
इसकी जानकारी संप के आरडीडीइ अच्युतानंद ठाकुर ने दी है. उधर आलाकमान ने डीएसई को हटाने का फरमान भी जारी कर दिया है. इस बात से भी महकमे में खलबली मच गयी है. दूसरी कड़ी में पुलिस स्कूल में आपूर्ति से जुड़े सभी संपर्क को तलाश रही है. कस्तूरबा विद्यालय के स्थापना काल के कुछ समय बाद से ही जिले के लगभग सभी कस्तूरबा विद्यालय में खास कर पथरगामा कस्तूरबा विद्यालय में सामग्री की सप्लाइ तथा कुछ माह पहले बदले गये सप्लायर और फिर उसी सप्लायर को ही निविदा मिलने के मामले को भी देख रही है.
बुधवार को राज्य कर्मियों द्वारा पुलिस को दिये गये ज्ञापन में भी इस बात का जिक्र किया गया था. विद्यालय में अब तक के ऐसे सभी राजनीतिक पहलुओं की जांच पुलिस निस्पक्षता से करे .सप्लायर के अलावा विद्यालय के कर्मी से जुड़े सफेदपोश के भी मामले को खंगालने का काम पुलिस कर रही है.
बीइइओ को दिया गया डीएसई का दैनिक प्रभार
” पुलिस मामले की तह तक जा रही है , कई विंदुओं को बारीकी से अनुसंधान किया जा रहा है. काॅल रिकार्ड के साथ अन्य बातों को भी गंभीरता से देख रही है. अभी इस मामले में और कुछ नहीं कहा जा सकता है.
-संजीव कुमार ,एसपी
अराजपत्रित कर्मचारी संघ के मदन मोहन मिश्र ने की मांग
पीड़िता का 164 का बयान दर्ज कराने की भी रखी बात
कहा, हर हाल में दुष्कर्मी को मिलनी चाहिए सजा
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel