सात आदिवासी परिवारों का घर राख
मंगलवार का दिन मोतिया पंचायत की आदिवासी बहुल नयाबाद गांव में आफत बनकर आया. चूल्हे की चिंगारी से भड़की आग में सात आदिवासी परिवारों का आशियाना जलकर राख हो गया है. इसमें ढ़ाई लाख की संपत्ति राख होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
गोड्डा : सदर प्रखंड के मोतिया पंचायत के आदिवासी बहुल गांव नयाबाद मेें अग्निकांड में सात आदिवासी परिवारों का घर जलकर राख हो गया है. घटना मंगलवार दोपहर 12 बजे की बतायी जा रही है. खाना बनाने के दौरान चूल्हे की चिंगारी से सबसे पहले श्यामलाल हेंब्रम के घर लगी. इसके बाद तेज पछुआ हवा के झोंके में भड़की आग ने नेहरू हेंब्रम, राम मरांडी, शिवचरण हांसदा, पृथ्वी हांसदा, अनिल मरांडी,कारीगर मरांडी के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया.
इस अग्निकांड में तकरीबन ढ़ाई लाख की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. गांव में आग लगने की सूचना मिलने पर आनन-फानन में जुटे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन तबतक आग विकराल रूप धारण कर सातों घरों को अपनी चपेट में ले ली थी. आग लगने के कारण घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन,नकदी सहित वस्त्र राख हो गया है.
घरों में रखे सूखे लकड़ियों व पुआल के ढ़ेर के कारण भी आग तेजी से फैल गयी तथा आग बुझाना मुश्किल साबित हुआ.अग्निकांड की सूचना पाकर जिला परिषद प्रतिनिधि पंकज यादव ने नगर थाना को इसकी सूचना दी गयी. तब जाकर दमकल विभाग की दो गाड़ियां आग बुझाने पहुंची. अग्निकांड में समूची संपत्ति स्वाहा हो गयी थी. सातों परिवार बेधर होकर खुले आसमान तले आ गये हैं. घर का अनाज जलने के बाद खाने पर भी लाले पड़ गये हैं.
