आजादी के नायक को किया नमन
बैजल बाबा के परिजनों से भी मिले,
हर संभव सहायता करने का दिया आश्वासन
बैजल बाबा के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया
गोड्डा : सुंदरपहाड़ी प्रखंड के कालाझोर गांव में आजादी के नायक बैजल बाबा की पुण्यतिथि पर मेला लगा. जिसका उदघाटन झामुमो केंद्रीय युवा अध्यक्ष बसंत सोरेन ने किया. श्री सोरेन मंगलवार की रात करीब सात बजे बैजल बाबा के गांव कालाझोर पहुंचे थे. उन्होंने बैजल बाबा के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया.
इससे पूर्व श्री सोरेन बैजल बाबा के वंशजों से भी मिले और उनकी समस्याओं से अवगत होकर आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया. इस दौरान बैजल बाबा के सातवीं पीढ़ी के वंशज ने भी अपना नाम बैजल रखा है. श्री सोरेन ने बैजल को माला पहनाकर सम्मानित किया.
सभा का आयोजन : आयोजित कार्यक्रम में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी थी. भीड़ को संबोधित करते हुए बसंत सोरेन ने कहा कि आजादी के नायक बैजल बाबा के कार्यक्रम में आना अपनी खुशनसीबी मानता हूं. बैजल बाबा ने देश की आजादी की लड़ायी लड़ी थी. इस दौरान श्री सोरेन ने हेमलाला मुर्मू पर भी निशाना साधा. कहा कि केवल 12 से 15 वर्षों तक क्षेत्र के लोगों से वोट लेकर सांसद, विधायक बनते रहे. लेकिन बैजल बाबा के परिजनों की सुधी नहीं ली .
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विधायक हेमंत सोरेन तथा सांसद विजय हांसदा बैजल बाबा के वंशजों को हर तरह का सहयोग देने के लिए तैयार हैं. इस दौरान जिला अध्यक्ष राजेश मंडल, पंकज मिश्रा, रेणुका मुर्मू, चेयरमैन बसंती देवी ने भी अपनी बातों को रखा. प्रखंड के कार्यकर्ताओं के साथ बैजल बाबा के वंशजों ने मामला पहनाकर अतिथियों का सम्मान किया.
मौके पर मंचासीन नेताओं में सुबल मंडल, प्रखंड अध्यक्ष विनोद मुर्मू, कुरबान अंसारी, उपप्रमुख सुंदरपहाड़ी, घनश्याम यादव, पुष्पेंद्र टुडू, शिवशंकर मंडल, अयोध्या रविदास, मेरी मुर्मू आदि उपस्थित थी.
