29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::10 ??? ??? ?? ????? ?? ???? ?? ??? ???????

ओके::10 दिन बाद भी मामले का नहीं हो सका उद्भेदनफ्लैग-स्वास्थ्य कर्मी संजय मंडल हत्याकांड -पुलिस अब तक नहीं पहुंच पायी हत्यारे तक संवाददाता, गोड्डापोड़ैयाहाट के बक्सरा गांव में गत 10 दिसंबर की रात स्वास्थ्य कर्मी संजय मंडल की हत्या की गुत्थी अब तक पुलिस के लिए पहली ही बनी हुई है. हत्या के बाद पुलिस […]

ओके::10 दिन बाद भी मामले का नहीं हो सका उद्भेदनफ्लैग-स्वास्थ्य कर्मी संजय मंडल हत्याकांड -पुलिस अब तक नहीं पहुंच पायी हत्यारे तक संवाददाता, गोड्डापोड़ैयाहाट के बक्सरा गांव में गत 10 दिसंबर की रात स्वास्थ्य कर्मी संजय मंडल की हत्या की गुत्थी अब तक पुलिस के लिए पहली ही बनी हुई है. हत्या के बाद पुलिस ने 24 घंटे में हत्यारे के पता लगाने का दावा किया था. लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली है. मामले को लेकर पोड़ैयाहाट पुलिस लगातार अंधेरे में तीर चला रही है. पुलिस के खोखले दावों से अब लोगों का विश्वासन उठने लगा है. संजय मंडल की हत्या निर्मम तरीके से की गयी थी. हत्या के दौरान संजय के गले को धारदार हथियार से कई वार किया गया था. हत्याकांड के बाद पुलिस ने पत्नी खुशबू देवी के सेल फोन को खंगालने के लिये जब्त किया था. पुलिस ने आशंका जतायी थी कि हत्याकांड में अपने ही लोगों का हो सकता है. 10 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस कोई ठोस सबूत नहीं जुटा पायी है. ………………………………..स्कॉर्पियो लूटकांड के भी कई आरोपित फरारवहीं पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र में नबंवर माह में स्कॉर्पियो लूटकांड के मामले में कई आरोपित फरार हैं. मामले में पुलिस सिर्फ दो लोगों को ही पकड़ पायी है. बचे आरोपितों को अब तक पोड़ैयाहाट पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है. ………………………………………….. पुलिस रिकाॅर्ड खंगाल रही है. मामलों को अविलंब सुलझा लिया जायेगा. -मनोज कुमार, थाना प्रभारी पोड़ैयाहाट …………………………………………. बांक्स में पूर्व विधायक प्रशांत कुमार बक्सरा गांव पहुंचे पोड़ैयाहाट . संजय मंडल हत्याकांड की गुत्थी 10 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक पुलिस मामले को सुलझा नहीं पायी है. इसको लेकर पोड़ैयाहाट के पूर्व विधायक प्रशांत कुमार अपने पैतृक गांव बक्सरा पहुंच कर पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में नव निर्वाचित मुखिया हेमंत मंडल भी मौजूद थे. श्री कुमार ने मामले को लेकर मौके पर से ही एसपी से बात कर अविलंब कार्रवाई की मांग की. श्री कुमार ने कहा कि अब तक इस मामले का खुलासा नहीं होना आश्चर्य की बात है. कहा कि मामले को लेकर वे डीजीपी से बात कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें